इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मी जनप्रतिनिधि सहित अन्य कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
घर घर जाकर खिलाएंगे दवा, और लोगों को करेंगे जागरूक
Muzaffarpur/Befoteprint: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,बोचहा मेंआज मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन को लेकर स्वास्थ कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अतुल कुमार ने बताया कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) व आईडीए को लेकर तैयारियां तेज करने की जरूरत है। टीम भावना का परिचय देते हुए निर्धारित लक्ष्य को हासिल करना है। आगे बताया एक दिसंबर से 15 दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी।कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। इस दौरान पूरे जिले में दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रूप से बीमार को छोड़कर सभी को दवा दी जाएगी।
मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम दिसंबर माह में चलेगा। इसके तहत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा निशुल्क खिलाई जाएगी। कार्यक्रम में दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी लोगों को उम्र के अनुसार फाइलेरिया रोधी दवा की खुराक प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा खिलाई जाएगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं को लगने वाले जच्चा बच्चा का टीका एवं दवा दिए जाने का रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा इसको लेकर अनमोल ऐप पर एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया।