Muzaffarpur: यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ आंदोलन करेगी भाकपा

मुजफ्फरपुर

संघात्मक शासन व्यवस्था पर हमला के खिलाफ भाकपा राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 28 दिसम्बर को बुद्ध स्मृति पार्क, पटना में विशाल धरना का आयोजन करेगी

Muzaffarpur/Befoteprint: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मुजफ्फरपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला कार्यालय चन्द्रशेखर भवन, मिठनपुरा में सम्पन्न हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार संघात्मक शासन व्यवस्था को पंगु बना रही है. केन्द्र सरकार राज्यपाल पद का राजनैतिक इस्तेमाल कर विपक्ष की राज्य सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अप्रसांगिक हो चुके राज्यपाल के पद को समाप्त करने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने का निर्णय ली है. इसके तहत आगामी 29 दिसम्बर को पटना के बुद्ध स्मृति पार्क में विशाल धरना का आयोजन किया गया है. बैठक में जिला में यूरिया खाद की कालाबाजारी के खिलाफ आगामी 21 दिसम्बर को समाहरणालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में जिला पदाधिकारी तथा जिला कृषि पदाधिकारी से प्रतिनिधिमण्डल मिलकर कालाबाजारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाएगी.

बैठक में प्रशासन द्वारा वगैर वैकल्पिक व्यवस्था किए जलाशयों के किनारे बसे भूमिहीन परिवारों को उजाड़े जाने की निंदा की गई तथा इन् लोगों को उजाड़ने से पहले आवासीय जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई. बैठक की अध्यक्षता शम्भू शरण ठाकुर ने की. बैठक में राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह, रामकिशोर झा, पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा, जगदीश प्रसाद गुप्ता, उमेश चौधरी, केदारनाथ गुप्ता, प्रो० लक्ष्मीकांत, चन्देश्वर प्रसाद चौधरी, मो० युनूस सहित अन्य पार्टी नेताओं ने अपने विचार रखे.