मुजफ्फरपुर : बच्चों की जानलेवा बीमारी चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर /बिफोर प्रिंट/ब्रामहानंद ठाकुर : उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर के द्वारा आज सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बीपीएम जीविका के साथ में एस के संदर्भ में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से AES के संदर्भ में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई एव निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार की दवाएं एवं उपकरणों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करेंगे।

चमकी को धमकी कार्यक्रम के अंतर्गत सभी आशा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया जाएगा इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर भ्रमण भी किया जाएगा आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम की सुरक्षा के लिए केयर इंडिया की तरफ से 12000 N- 95 मास्क स्वास्थ्य विभाग को आज उपलब्ध कराई गई इसमें सभी पीएचसी स्तर के कर्मचारियों को एवं क्षेत्र में काम करने वाले स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को यह मास उपलब्ध कराया जाएगा ताकि जब वह क्षेत्र भ्रमण करें तो कोरोना के नियम का पालन करते हुए मास्क लगाएं ।