मुजफ्फरपुर : गायघाट में एईएस चमकी बुखार को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने किया चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रम्हानंद ठाकुर : गायघाट प्रखंड के ग्राम पंचायत राज जमालपुर -कोदई के राघोपुर हाई स्कूल के प्रांगण में एईएस से बचाव हेतु कृषि विभाग द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने चौपाल में उपस्थित लोगों को चमकी बुखार के लक्षण एवं बचाव की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होने उपस्थित लोगों को चमकी – बुखार के प्रारम्भिक लक्षण बताते हुए कहा कि इस बीमारी से ग्रस्त बच्चों मे. तेज बुखार आना ,पूरे शरीर या शरीर के किसी खास अंग में ऐठन होना , दांती लगना ,बच्चे को सुस्त हो जाना या बेहोश हो जाना मुख्य लक्षण है, इस बीमारी से बचाव के लिए अभिभावक बच्चे को तेज धूप से बचाएं। उसे दिन में दोबारा स्नान कराए तथा ओआरएस या नींबू पानी का घोल पिलाते रहे।

बच्चे को रात में भरपेट खाना खिलाकर ही सुलाएं। मौके पर जिला तकनीकी सहायक गौरी शंकर झा ,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार ,कृषि समन्वयक मुरारी साही किसान सलाहकार ओमप्रकाश कंचन ,संजय पासवान ,वीरेंद्र कुमार ,सुनील कुमार ,आत्मा अध्यक्ष चंदन सिंह, पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार पंचायत के सभी आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सेविका ,सहायका, पूर्व उप सरपंच पति कृष्ण कुमार, राय ,महेश दास ,राजेश कुमार साह ,केशव कुमार इत्यादि दर्जनों महिलाएं एवं पुरुष इस चौपाल में उपस्थित थे। जिला कृषि पदाधिकारी ने इस दौरान किसान भवन गायघाट का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड स्तरीय कर्मी ,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजन झा, कार्यपालक सहायक अंकु कुमार, लेखापाल अरविंद कुमार भी कार्यालय में मौजूद थे।