Muzaffarpur/Befoteprint : जिले के बोचहां थाना अंतर्गत रामपुर जयपाल में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। उनमें जमकर लात घूंसे चले। आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहां में कराया गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रथम पक्ष रामपुर जयपाल वार्ड संख्या 12 निवासी हेमंती देवी ने मीडिया को दिए गए बयान में बताया कि उसका पुत्र सडक किनारे स्नान कर रहा था उधर से आ रहे रामपुर जयपाल वार्ड संख्या 13 निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र विनय सिंह के पैर पर पानी का छींटा चला गया।

इसी पर वह आगबबूला हो गए और रड से हमला कर दिया जिसमें मेरा और उसके पति का सर फट गया। वही परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की है वहीं द्वितीय पक्ष ने बताया कि हेमंती देवी का पुत्र सडक पर ही स्नान कर रहा था। उसने मना किया तो वह नहीं माना और पानी इधर उधर बिखेरने लगा।
जब उसे हाथ से जग छीनने की कोशिश की तो वह वहां से भाग निकला और थोड़ी ही दूर पर गिर पड़ा ,जिसमें उसके सर पर मामूली चोटें आई है। दूसरी तरफ थाना अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया है कि दोनों पक्षों के सदस्यों को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
