Muzaffarpur/Befoteprint: जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौपार भरत गांव के लीची बागान में हुए दिल दहला देने वाला मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी का नाम सुनते ही आपके पैरों के तले से जमीन खिसक जाएगी। बताया जा रहा है कि बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के चक्कर में अपने ही पति का मर्डर कराने का षड्यंत्र रच डाला और इस वारदात को अंजाम देने में सफल हो गई। आरोपित से और भी मामलों के खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है। थाना अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया की पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि बीते 9 अगस्त को चौपार भरत पंचायत के वार्ड संख्या छह स्थित सत्यनारायण सिंह के लीची बागान में एक व्यक्ति का शव मिला था। इस मामले में चौपार गांव निवासी मोहम्मद लालबाबू ने गांव के ही रहने वाले तीन व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी। मृतक की पहचान मोहम्मद लालबाबू के पुत्र मोहम्मद बशीर के रूप में की गई थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में शामिल मृतक की पत्नी सोनी खातून को चौपाल भरत गांव से गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि प्रेमी के साथ मिलकर एक प्लान तैयार किया और उसी के तहत मोहम्मद बशीर को परदेस से घर बुलवाया।
अपने पति के आने का लोकेशन और कहां तक पहुंचा है इसकी जानकारी आरोपित पत्नी अपने प्रेमी को देती रही। मुजफ्फरपुर आने के बाद बशीर का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया, हत्या के समय प्रेमी मौजूद था और उसने दोस्तों के साथ हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। सोनी खातून ने आगे बताया कि घटना से 3 दिन पूर्व वह अपने प्रेमी से मिलने मुजफ्फरपुर के एक होटल में गई थी, जहां पर नौशाद से मिलकर अपने पति की हत्या का प्लान तैयार किया।
पुलिस जांच में भी ये बातें सामने आई है। इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि पति के हत्या करने की योजना बनाने वाली आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। वहीं मुख्य आरोपी मोहम्मद नौशाद सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।