मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर । पुरुषोतमपुर चौक स्थित पेट्रोल पंप के पीछे चकमेहसी और पुरुषोतमपुर सिमान चौड़ में गुरुवार की दोपहर बिजली के जर्जर हाईटेंशन तार 11 हजार गेहूं की तैयार फसल पर गिर पड़ा| इलाका सुनसान व तेज पछुआ हवा होने के कारण जब-तक विजली काटी गई|
वहीं देखते ही देखते तार की चिंगारी ने भीषण रूप लेकर अन्नदाता किसान सत्यनारायण राय, हरिकिशन राय, धर्मेंद्र राय, रामनंदन राय, दिनेश राय, अमरजीत राय, वकील राय, कैलाश राय, परमोदी राय,समेत दस से अधिक किसानों के लगभग दस लाख से अधिक की गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गया| पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय पासवान,समाजसेवी शिवम कुमार, रंजीत मिश्रा आदि ने इसकी सूचना तत्काल फायर विग्रेड, प्रखंड प्रशासन और मनियारी थानेदार अजय कुमार पासवान को दी, और आग पर काबू पाने में जुट गयें, आग की लपटें तेजी से किसानों के फसलों को अपने आगोश में ले रहा था|
अग्नि का विकराल रूप देख आसपास के गांवो में अफरातफरी मच गयीं. महिलाओं व बच्चों में चीखपुकार मच गयीं, वही अन्नदाता की महिलाएं रोते बिलखते अग्नि देव से रहम की भीख मांग रही थी.आने जाने वाले राहगीरों को किसान मदद के लीये पुकार रहे थे| विकराल अग्नि से आसमान के चारो दिशाओं में सिर्फ काले धुंआ दिखाई देने लगा, भीषण अग्लगी की जानकारी मिलते ही हजारों ग्रामवासी जुट पड़े और पम्पसेट व झार के मदद से कड़ी मशक्कत कर करीब दो घन्टे में आग पर काबू पाने लगे|
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने घंटो मशक्कत करके आग पर काबू पाया.मुखिया प्रमोद साह ने अग्नि पीड़ित अन्नदाता को हर सम्भव सहायता दिलाने की बात कही,और फोन पर कुढ़नी सीओ पंकज कुमार से क्षति का आलकन कर मुआवजे की मांग की है| जर्जर हाई टेंशन तार से पुरुषोतमपुर में हो चुकी है कई मौत, नही चेत रहा है विभाग|आरटीआई कार्यकर्ता मनीष कुमार, दीपक कुमार, समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया जर्जर तार ने एक वर्ष पूर्व गांव के होनहार गोपी रमन को अपने आगोश में ले लिया था|
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.सभी घटना से भी विभाग नही चेत रहा है| बिजली विभाग की लापरवाही से अन्नदाता किसान अपने खून,पसीना एक कर खेती बारी कर फसल उगाते है, लेकिन लापरवाह बिजली विभाग को इसको कोई फिकर नही है| जगह जगह जर्जर तार है जो तेज हवा में आपस मे टकराते है .कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप है एक बड़ी अनहोनी होने से ग्रामवासी बच गए है| ग्रामीणों में जर्जर तार से भय व्याप्त है.विभाग मौत का इंतजार कर रहा है,
आंदोलन की चेतावनी देकर कहा एक सप्ताह के भीतर जर्जर तार बदले नही गए तो डीएम कार्यालय पर सभी जनता के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे|