विभिन्न राज्यों की टीम करेगी नाटकों की प्रस्तुति
Brahmanand Thakur: आकृति रंग संस्थान 26 फरवरी से 2 मार्च तक जिला स्कूल मैदान में मुजफ्फरपुर नाट्य मेला का आयोजन करेगा। इस दौरान विभिन्न राज्यों की टीम नाटकों की प्रस्तुति करेगी. पहले दिन शाम चार बजे से जिला स्कूल मैदान से रंगयात्रा निकाली जायेगी। रात्रि में नाटक की प्रस्तुति होगी. यह जानकारी चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित प्रेसवार्ता में संस्थान के निदेशक सुनील फेकानिया ने दी। उन्होंने कहा नाट्य मेला में पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगायी जा रही है, जिसमें पटना आर्ट कॉलेज, जामिया मीलिया विश्वविद्यालय के छात्रों की पेटिंग के अलावा नामचीन पेंटरों की पेटिंग भी लगेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन पद्मश्री दुलारी देवी करेंगी।
इसके बाद यहां पांच दिनों तक रोज पेंटिंग और थियेटर का वर्कशॉप चलेगा। जिसमें पद्मश्री दुलारी देवी के अलावा अन्य कलाकार वर्कशॉप लेंगे। थियेटर में वर्कशॉप लेने के लिए कोलकाता से पद्मश्री निरंजन गोस्वामी, एसएनए अवार्डी प्रवीर गुहा, एसएनए अवार्डी रामचंद्र सिंह पहुंच रहे हैं। 26 फरवरी की शाम भोपाल के नया थियेटर का राजरक्त, 27 को बेगूसराय की टीम कठकरेज, 28 को कोलकाता की टीम घर वापसी के गीत, एक मार्च को सीवान की टीम दगा दे गये बालम और 2 मार्च को आकृति रंग संस्थान की टीम घरौंदा की प्रस्तुति करेगी।
आयोजन में संस्कृति मंत्रालय सहयोग कर रहा है। संस्कृतिकर्मी यशवंत पराशर ने कहा कि मुजफ्फरपुर में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन से शहर के लोगों को अंतर्राष्ट्रीय थियेटर की प्रस्तुति देखने को मिलेगी।मो इश्तेयाक ने कहा कि आयोजन में अधिक संख्या में दर्शक जुड़े यही कोशिश है। मुजफ्फरपुर में थियेटर का माहौल बने, इसके लिए हम सभी लोग जुटे हुए हैं। प्रेसवार्ता में नदीम खान, एलआइसी के पूर्व अधिकारी और संस्कृतिकर्मी मनोज कुमार वर्मा, पंकज पटवारी सहित अन्य मौजूद रहे।