मुजफ्फरपुर : बोचहा में अपने ही प्रत्याशी के कराए गए कामों को नहीं गिना सके हरिभूषण

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानंद ठाकुर : बिहार के बोचहाँ उपचुनाव में एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। खासकर भाजपा के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। उपचुनाव के एक सीट के लिए 35 विधायक और 3 मंत्रियों का जंबोजेट बेड़ा बोचहाँ में उतार दिया गया है। रोज प्रेस कांफ्रेंस हो रहे हैं और जनता के साथ मीडिया भी इन नेताओं से तीखे सवाल कर रही है।

इसी प्रचार के दौरान भाजपा विधायक हरिभुषण ठाकुर बचौल आज मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार के जीत का दावा किया। इसी दौरान किसी एक पत्रकार ने पूछ दिया की आपसभी क्षेत्र में जाते हैं और जीत के दावे करते हैं। पर जनता पूछ रही है की क्षेत्र के लिए बेबी कुमारी जो उम्मीदवार हैं उनके कोई पांच काम कौन से हैं जो उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए किया हो ? इस प्रश्न का उत्तर देने से पहले बचौल ने कहा की हम आपको पांच नही पांच सौ काम गिना देंगे और केंद्र सरकार के मुफ्त राशन ,बिजली ,सड़क और राष्ट्रवाद को गिना डाला ।

पत्रकारों ने फिर रोकते हुए सवाल दाग दिया की बोचहा के लिए क्या किया गया ? आपने जो भी गिनाया है वह सबों के लिए केंद्र द्वारा चलाई गई योजना है। इस बात पर हरिभूषण ठाकुर बचौल असहज हो गए जवाब में उन्होंने कहा कि जब हम 84 में यहां पढ़ते थे तब पांच घंटे बिजली रहती थी ,अब 22 घंटे बिजली रहती है। माननीय मोदी जी का नेतृत्व ,माननीय योगी जी का नेतृत्व ,नीतीश कुमार जी का नेतृत्व ,राष्ट्रवाद जनता टेलीविजन पर और सोशल मीडिया पर सब देखती है। जनता अब समझदार हो गई है।