मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद द्वारा आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर : आज राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद द्वारा खबरा ,मुजफ्फरपुर में प्रकृति के मनमोहक दृश्यों के बीच होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। आज के इस होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से फागुनी रंग के साथ अपने समाज द्वारा देश और दुनिया में किए गए योगदान ,संस्कृति एवं संस्कारों पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें उपस्थित गणमान्य वक्ताओं ने भाग लिया।

वक्ताओं ने कहा कि भूमिहार ब्राह्मण समाज शुरू से अपने सभ्यता ,संस्कृति की बदौलत पूरे विश्व और भारत में अपनी अलग पहचान बनाई है इधर कुछ वर्षों से हमारी सभ्यता, संस्कृति आधुनिक चका चौंध के कारण विलुप्त हो रही है , इसे अब हम सबको मिलकर बचाने की जरूरत है! बडे गर्व की बात है राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद द्वारा निरंतर अपने समाज को एकजुट करने के साथ संस्कार और संस्कृति बचाने के उद्देश्य से विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे है जो समाज हित में अत्यंत उपयोगी है।

राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद द्वारा अगली कड़ी में संगठन चला गांव की ओर के तहत गांव -गांव में अपने समाज के किसान , नौजवानों, महिलाओं एवं वैसे लोगों जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं ,उनको सशक्त बनाने के साथ शिक्षण – प्रशिक्षण करा कर स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है । इस कार्य को होली के बाद संगठन की ओर से जिले के सभी प्रखंड एवं पंचायतों मे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ।

आज के होली मिलन समारोह में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी । इसके साथ ही सभी सदस्य भाई – भोज कार्कायक्रम में एक साथ जमीन पर बैठकर केले के पत्तों पर भोजन ग्रहण कर आपसी भाईचारा और पुरानी सभ्यता संस्कृति का महसूस आनंद लिया ।

आज के होली मिलन समारोह में संगठन के मुख्य संरक्षक सुखदेव ओझा , शहर के प्रमुख उद्योगपति संजीव कुमार , कृष्ण कुमार सिंह , संरक्षक केशव कुमार मिंटू, दीपक कुमार, युवा नेता अनय राज , मुकुंद कुमार, डॉ नवनीत सैंडल , राजवर्धन, शिवदीपक शर्मा, अनिल कुमार सिंह सुरेंद्र ठाकुर, उमा शंकर चौधरी प्रभात कुमार , अनिल कुमार , राजेश चौधरी दिलीप , सत्य मार्गी, नीरज कुमार अमित विक्रम, शैलेंद्र ओझा , कीर्ति वर्धन, गुणानंद चौधरी , कुंदन कुमार सर्वेश रंजन , विक्रम कुमार मुकेश कुमार , बृजेश कुमार , गणेश प्रसाद सिंह सहित दर्जनों परशुराम सेवक भाग लिए ।