मुज़फ़्फ़रपुर : पत्रकारों का अपमान मेरा अपना अपमान है डीपीआरओ

मुजफ्फरपुर

मुज़फ़्फ़रपुर / ब्रह्मानन्द ठाकुर : बिफोरप्रिंट। मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले की सीमा पर अभुचक में होटल हवेली के सभागार में पत्रकार कल्याण मंच के बैनर तले रविवार को पश्चिमी अनुमंडलीय पत्रकारों की बैठक का आयोजन किया गय!

बैठक में संगठन के पश्चिमी अनुमंडल अध्यक्ष डॉ टीएन सिंह की अध्यक्षता में मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई! मौके पर मुख्य अतिथि जिला जनसंपर्क व सूचना पदाधिकारी कमल सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे मीडिया के क्षेत्र में सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है!

सोशल मीडिया के पत्रकार अपने सूझ बूझ व ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निष्पादन कर प्रशासनिक व सामाजिक कमियों को दूर करने की दिशा में पहल कर सकते हैं, लेकिन अपुष्ट व संबंधित पदाधिकारी के मंतव्य के बिना खबर प्रकाशित करने से समाज,प्रशासन व स्वंय अपने लिए परेशानी का कारण भी बन रहा हैं. ब्लैकमेलिंग, डराने व धमकाने की प्रवृति को त्याग कर नियमों का अनुपालन करते हुए सच्ची पत्रकारिता कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत कर सकते हैं!

वहीं डीएम से बातचीत कर सोशल मीडिया के पत्रकारों के लिए एक संवर्धन कार्यक्रम चलाया जाएगा! वहीं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया सामाजिक ,राजनैतिक व व्यवसायिक दृष्टि से काफी कारगर सिद्ध हो रहा है, अपने वजूद को बचाने व सही खबरों को प्लेटफॉर्म पर रखने के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करना होगा!

वहीं अहान न्यूज के प्रमुख मनीष कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया द्वारा किसी भी प्रकार की खबर लोगों के बीच पहुंचने से इसकी लोकप्रियता बढ़ी है! इसमे केवल इस बात का ध्यान देना जरूरी है कि खबरों में सत्यता हो, पत्रकार धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन व पत्रकार एक दूसरे के पूरक हैं!

वहीं मरवन के पत्रकार संतोष कुमार ने डीपीआरओ से मांग किया कि हम ग्रामीण पत्रकारों की खबर पर संज्ञान लेते हुए उसपर करवाई करने की दिशा में पहल की जाए, वहीं कार्यक्रम के अंत में सोशल मीडिया के पश्चिमी अनुमंडल के पत्रकारों के संगठन का विस्तार करते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सिहित अन्य पदों पर चुनाव किया गया! मौके पर मोतीपुर से अशोक पांडेय, बीके सिंह,विकास कुमार,कांटी से मनोज मिश्र, राकेश कुमार, ब्रजेन्द्र कुमार, मरवन से राजेश रंजन,नागमणि कुमार,सरैया से शशिभूषण सिंह, उदय कुमार, मनोज कुमार,मो साकिब,दीपक कुमार,पारु से मनीष तिवारी,अखिलेश कुमार,साहेबगंज से गोविंद प्रसाद, वैशाली से दीपक कुमार सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे!

पत्रकार यदि ठीक से पत्रकरिता करे तो देश क्या दुनिया का भी सूरत बेहतर बन सकता है । आजादी आन्दोलन के वक्त अखबारों का बहुत बड़ा महत्व था । आजादी के बाद आया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , उसके बाद आया सोशल मीडिया । सोशल मीडिया कर्मियो को काफी सुझबुझ के साथ खबर प्रसारित करने की जरूरत है। कभी कभी सुनने में आता है कि फलां को अपमानित किया गया।

जिससे मैं आहत हो जाता हूं और खुद का अपमान समझता हूं ।
उक्त बातें जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सरैया स्थित हवेली होटल के सभागर में कहा । मौका था पत्रकार कल्याण मंच के बैनर तले सम्पन्न हो रहे विचार गोष्ठी सह होली मिलन समारोह का ।

इस मौके पर मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह ने कहा की आज की तिथि में सोशल नेटवर्किंग न्यूज नेटवर्क समाज का अभिन्न हिस्सा बन चुका है । जरूरत है खूब सोच परख कर खबर प्रसारित करने की । वहीं अहान न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनीष कुमार ने विस्तार से विषय बिंदु पर प्रकाश डाला । घोषणा किया की मैं उपाथित सभी पत्रकारों को पांच लाख रूपए का इंश्योरेंस मुफ्त करूंगा । वहीं धरवेन्द्र कुमार, अशोक पाण्डेय , शशिभूषण कुमार सिंह , वीके सिंह सहित दर्जनों पत्रकार ने सम्बोधित किया । जबकि अध्यक्षता एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार डॉ टीएन सिंह ने किया ।