Bramhanand Thakur : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के रिश्तों में आ रही खटास और किसी तरह के विवाद को उन्होंने अफवाह बताया. वहीं बिना नाम लिए ही कहा कि अफवाह उड़ाने वाले उड़ाते रह जाएंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 में 40 सीट महागठबंधन जीतेगी.शुक्रवार को ललन सिंह मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. यहां बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए जुमलेबाजों से सावधान रहने को कहा. आगे ललन सिंह ने कहा कि नीतीश और तेजस्वी में अटूट गठबंधन है और ये आजीवन रहेगा.
2024 के प्लान पर ललन सिंह ने कहा कि अगर कर्नाटक में देवगौड़ा की पार्टी और कांग्रेस मिल गई तो इन्हें हम उखाड़ फेंकेंगे. ये लोग हताश हैं. सरकार अफवाह फैला रही है. नीतीश और तेजस्वी एक-दूसरे के साथ बिल्कुल मजबूती से खड़े हैं. इस बार जनता का साथ रहेगा तो 2024 में हमलोग लोकसभा में 40 में 40 सीटों पर जीत हासिल करके इन्हें बता देंगे. कुछ लोग अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी मजबूती से एक दूसरे के साथ हैं.
इस दौरान ललन सिंह ने कर्नाटक चुनाव से लेकर बिहार चुनाव तक हर मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की. अंत में ललन सिंह ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि इस बार आप लोग मजबूती से रहिए. मजबूती के साथ रहकर इस बार 2024 के चुनाव में जुमलेबाजों से देश को मुक्ति दिलाइए.