मुजफ्फरपुर : विधान परिषद चुनाव में महागठबंधन हुआ दो फाड़ , कांग्रेस ने उतारा अपना प्रत्याशी

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ ब्रह्मानन्द ठाकुर : विधान परिषद चुनाव में महागठबंधन दो फाड़ हो गया है। बिहार में विधान परिषद के लिए 24 सीटों पर चुनाव की घोषणा हो चुकी है। जदयू और राजद ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। राजद 23 सीटों पर चुनाव लडेगा । एक सीट उसने अपने सहयोगी दल भाकपा माले के लिए छोडा है। कांग्रेस को एक भी सीट गठबंधन के तहत नहीं मिली।

इसके बाद अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी की सहमति के बाद बिहार विधान परिषद चुनाव हेतु आठ उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर दी गई है। इसमे मुजफ्फरपुर निकाय सीट से अजय कुमार यादव को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया है । पार्टी शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले से कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर देखी जा रही है।

पार्टी अपने बलबूते पूरी मजबूती से और अपनी विचारधारा को जन-जन तक फैला कर जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान की लड़ाई को लड़ने का मन बना चुकी है। जिला कांग्रेस कमिटी का मानना है कि इस सीट पर स्वस्थ एवं सामाजिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। अजय कुमार यादव की मुजफ्फरपुर से उम्मीदवारी का पत्र जारी होने पर जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने इसका स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि पूरी मजबूती से जिला कांग्रेस कमेटी इस लड़ाई को लड़ेगी और जीतेगी।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने अजय कुमार यादव को शुभकामनाएं दी हैं। शुभकामना व्यक्त करने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष सूरज दास , कृपा शंकर शाही,प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा, बिहार सदस्यता अभियान के स्टेट कोऑर्डिनेटर कुमार आशीष, सोशल मीडिया अध्यक्ष सौरभ सिन्हा प्रदेश प्रवक्ता पंकज यादव,एनएसयूआई के अध्यक्ष चुन्नू सिंह,आईटी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह,आईटी सेल के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश,अब्दुल वारिश सद्दाम, मधुसूदन झा,कुणाल सहाय, सविता श्रीवास्तव, शम्भू राम समेत अन्य नेताओं ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुऐ कहा कि हमारी जीत सुनिश्चित है

यह भी पढ़े..