मुजफ्फरपुर : चार अप्रैल को एमएलसी चुनाव, 17 मतदान केन्द्रों पर रहेगी विशेष चौकसी

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट/ब्रह्मानन्द ठाकुर : एमएलसी चुनाव के लिए जिले के 17 मतदान केन्द्रों पर  4 अप्रैल को मतदान होंगे। इस चुनाव को लेकर कल  समाहरणालय सभागार में मतदान सम्बंधी तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक मे प्रेक्षक संजय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

मुख्य फोकस शांतिपूर्ण ,स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न कराए जाने पर रहा। डीएम प्रणव कुमार ने जानकारी दी कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मतदान के दिन वाहनो के उपयोग के बारे मे लोगों को जानकारी दे  दी जाए। चुनाव प्रेक्षक संजय कुमार अग्रवाल ने बैठक के दौरान नोटिस का तामिला ,मतदान कर्मियों एवं मतगणना कर्मियों रेणडेमाइजेशन  मतदानकेन्द्रों पर जरूरी सुविधाएं  आदि के साथ साथ सामग्री कोषांग ,मीडिया कोषांग , विधि व्यवस्था कोषांग , आचार संहिता कोषांगके कार्यों की भी  समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने बैठक मे जानकारी देते हुए बताया कि सभी 17 मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। चुनाव से दो दिन पहले  जिले से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा।  वहां चेकपोस्ट और ड्राप गेट बनाए जाएंगे प्रत्येक वाहन की जांच के बाद ही आगे जाने दिया  जाएगा।

डीऊम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 2  अप्रैल की सुबह 6 बजे से 4 अप्रैल को मतदान की समाप्ति तक वाहनोकी सघन जांच की जाए। मतदान के दिन उम्मीदवार को अपने उपयोग हेयतु सिर्फ एक वाहन की ही अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी के कार्यकर्ता व अभिकर्ता को वाहन के उपयोग की अनुमति होगी। एमएलसी चुनाव के लिए 24 माइक्रो आब्जर्भर , 19 पेट्रौलिंग  मैजिस्ट्रेट , 22 पीठासीन पदाधिकारी , 24  प्रथम मतदान अधिकारी , 23 द्वितीय मतदान अधिकारी और  27  तृतीय मतदान अधिकारी नियुक्त किए गये हैं।