Muzaffarpur : कुख्यात अपराधी बिपिन सिंह हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर ज़िले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया से कुख्यात अपराधी बिपिन सिंह को गिरफ्तार किया गया है.जिसके पास से एक लोहे का पिस्तौल,7.65 का 05 ज़िंदा कारतूस, 03 मोबाइल समेत एक लक्ज़री कार जप्त किया गया है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Muzaffarpur : शुक्रवार कि देर रात कुख्यात अपराधी बिपिन सिंह अपने लक्ज़री गाड़ी पर सवार होकर बैरिया स्थित शनि भगवान मंदिर के तरफ जा रहा था.उसी क्रम में एक खड़ी ट्रक में उसकी गाड़ी का भिरंत हो गया.जिसमे चालक शानू गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना कि सूचने मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई.त्वरित कार्यवाई करते हुए बिपिन सिंह को गिरफ्तार कर लिया.उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर से एक पिस्तौल जप्त किया गया.साथ ही 05 ज़िंदा कारतूस और कई मोबाइल भी बरामद किया गया.इसके बाद घायल शानू को इलाज के लिए SKMCH के ICU वार्ड में भर्ती करवाया गया.जहाँ डॉक्टरों कि देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.बता दे कि बिपिन सिंह पर कई हत्या,लूट,रंगदारी और आर्म्स एक्ट में आरोपित रहा है.साथ ही एक होम गार्ड (ex) के हत्या मामले में भी आरोपित रहा है.

डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया कि अहियापुर थम क्षेत्र के पुरानी मोतिहारी रोड से दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.उनका नाम बिपिन सिंह है.इसके साथ एक और जख्मी व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है.जिसका पुलिस निगरानी में SKMCH अस्पताल में इलाज चल रहा है.बिपिन सिंह के पास से एक पिस्तौल और पांच ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है.मूल रूप से समस्तीपुर ज़िले के रसलपुर थाना क्षेत्र का रहे वाला है.ये 2003 से ही आजतक अपराध में सक्रिय है.इसपर कई प्रकार के अपहरण, हत्या, रंगदारी, लूट व आर्म्स एक्ट जैसे मामले में आरोपित रहा है है. कल बैरिया में एक गोलीबारी कि घटना घटी थी.उसमें भी ये नामजद अभियुक्त था.इसने अपनी संलिप्तता स्वीकार भी किया है.

यह भी पढ़े :-