Muzaffarpur/Beforeprint: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि विशुद्ध भाजपा की सरकार ही बिहार को विकास के रास्ते आगे बढ़ा सकती है। नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के जनादेश का निरादर किया है। इसका जवाब हम प्रजातांत्रिक तरीके से देंगे। वे आज जिले के पारू हाईस्कूल मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। श्री नड्डा की इस सभा को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़ कर देखा जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सभा में निर्धारित समय से थोडा बिलंब से पहुंचे थे। उन्होने कहा कि बिहार बदलाव चाहता है और वह आज इसी उम्मीद के साथ खड़ा है। बिहार की जनता के इस सोच को भारतीय जनता पार्टी साकार करेगी।
उन्होने राष्ट्रव्यापी कोरोना महामारी और यूक्रेन युद्ध से उत्पन्न वैश्विक संकट की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधिनमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन विषम परिस्थितियों से देश को बचाते हुए आगे ले जाने का काम किया है। यह प्रधानमंत्री जी द्वारा वैज्ञानिकों को मिले प्रोत्साहन का ही परिणाम रहा कि कोरोना संक्रमण के नौ माह के अंदर वैज्ञानिकों ने भैक्सिन का आविष्कार कर लिया। हमने दुनिया के 100 से अधिक देशों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराया। यूक्रेन में फंसे 32 हजार भारतीय छात्रों को सुरक्षित वतन वापसी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण ही सम्भव हो पाया।
बिजली और रसोई गैस की उपलब्धता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी।लोग रोशनी के लिए ढिबरी और लालटेन पर निर्भर थे।लोग गोइठा और लकड़ी पर खाना बनाते थे। हमारी सरकार ने प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचाई और अब घर-घर पाईप द्वारा रसोई गैस पहुंचाया जा रहा है। देश की 80 करोड जनता की थाली में दोनों शाम रोटी की व्यवस्था केन्द्र की भाजपा सरकार ने की है। 50 करोड़ जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र बिहार को भरपूर मदद कर रहा है।
दरभंगा में एम्स की स्थापना के लिए मोदी जी ने 1200 करोड़ रूपये दिए हैं लेकिन नीचे यदि जंगल राज हो तो ऊपर से मिलने वाली राशि निश्चित रूप से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं। उन्होने आगे कहा कि पता नहीं, बिहार में सुशासन बाबू की सरकार में शासन कौन चला रहा है। नीतीश कुमार जब से महागठबंधन में शामिल होकर सरकार चला रहे हैं तब से बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। सभा में मंच पर मंगल पाण्डेय, संजय जायसवाल, विधायक अशोक कुमार, सिंह, पूर्व नगर विधायक सुरेश शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष रंजन कुमार, मुजफ्फरपुर की नवनिर्वाचित मेयर निर्मला साहु, सैयद शाहनवाज हुसेन समेत भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।