12 अप्रैल को होगा मतदान ,बढा सियासी हलचल...
मुजफ्फरपुर / बिफोरप्रिंट ( ब्रह्मानन्द ठाकुर ) : चुनाव आयोग द्वारा बोचहा ( सु.) विधान सभाउप चुनाव कराए जाने की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैःः चुनाव आयोग की घोषणा के तुरत बाद जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्नणव कुमार ने देर शाम समाहरणालय सभागार मे पत्रकार वार्ता आयोजित कर इस सम्बंध मे पत्रकारों को जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि बोचहा विधानसभा उप चुनाव के लिए 12 अप्रेल को मतदान कराया जाएगा। चुनाव परिणाम 16 अप्रैल को जारी होगा। 17 मार्च को नोटिफिकेसन जारी होते ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 24 मार्त्याच तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रो की जाऔच 25 मार्च को होगी और उम्मीदवार 28 मार्च तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।
उन्होने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 285 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। इसमे बोचहा के 106 और मुसहरी प्रखंड के 179 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इस विधान सभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 90 हजार 764 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 53 हजार 78 और महिला मतदाताओ की संख्या 1 लाख 37 हजार 682 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 4 एवं 411 सर्विस वोटर हैं।
उप चुनाव कराने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्वाची अधिकारी बनाया गया है। इस विधानसभा क्षेत्र मे बोचहा और मुसहरी प्रखंड का क्षेत्र शामिल है। इन दोनो प्रखंडो के अंचलाधिकारी ,बीडीओ , ,बोचहा के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी , प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सहायक निर्वाची अधिकारी बनाया गया है.। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस उपचुनाव मे सभी 285 बूथों पर ईभीएम मशीन और वीवीपैट का उपयोग होगा।
उधर , उपचुनाव के तिथि की घोषणा होते ही क्षेत्र मे सियासी सरगर्मी बढ गई। विभिन्न पार्टियां तो पहले से ही चुनाव की तैयारी में लगी थीं। उसके सम्भावित उम्मीदवार अपने – अपने तरीके से जनसम्पर्क अभियान चला रहे थे। चुनाव की घैषणा के बाद एनडीए के घटक दल भीआईपी और भाजपा दोनो आमने सामने हैं। यूपी चुनाव मे विकासशील इंसान पार्टी ( भीआइपी ) के नेता मुकेश सहनी की भूमिका से भाजपा और भीआइपी मे तल्खी बढी हुई है। बोचहा सीट से भीआइपी उम्मीदवार के रूप मे मोसाफिर पासवान चुनाव जीते थे।उनके निधन के बाद यह सीट रिक्त हुआ है। इसलिए मुकेश सहनी इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोके हुए हैं पहले यह सीट भाजपा की थीः बेबी कुमारी यहां से विधायक चुनी
गई थी। पिछले विधानसभा चुनाव मे सीट शेयरिंग मे भाजपा ने यह सीट भीआइपी को दे दी थी। इसबार भाजपा पुरानी गलती दुहराने नहीं जा रही है। चर्चा है कि इस उपचुनाव मे बेबी कुमारी ही यहां से भाजपा उम्मीदवार होंगी।मुकेश सहनी ने दिवंगत भीआइपी विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा पहले से ही किए हुए है।
लम्बी अवधि तक बोचहा सीट से विधानसभा मे प्रतिनिधित्व कर चुके रमई राम राजद से अपनी पुत्री डाक्टर गीता कुमारी को चुनाव मैदान मे उतारने की बात कह चुके हैं। बताते चलें कि पिछले चुनाव मे रमई राम मुसाफिर पासवान से चुनाव हार गये थे।
स्थानीय निकाय कोटे से हो रहें विधानपरिषद चुनाव मे महागठबंधन दो फाड हो चुका है।इस सीट से राजद ने शंभू सिंह और कांग्रेस ने अजय कुमार यादव को मैदान मे उतारे हुए है। बोचहा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है।