Muzaffarpur: नेहरू युवा केन्द्र का 50वां स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरपुर

इस संगठन का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में ग्रामीण युवाओं को जोड़ कर उनमें कौशल और मूल्यों का विकास करना है, उप विकास आयुक्त

Muzaffarpur/Brahmanand Thakur: आज नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फरपुर द्वारा नेहरू युवा केन्द्र संगठन के 50वे स्थापना दिवस के अवसर पर जिला समाहरणालय सभागार मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री आशुतोष द्विवेदी, उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर, श्री नवीन कुमार, नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर, डॉ अजय कुमार अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन मुजफ्फरपुर, ज्ञान प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी मुजफ्फरपुर, ब्रजेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी मुजफ्फरपुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपविकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में ग्रामीण युवाओं को शामिल कर उनमें ऐसे कौशल और मूल्यों का विकास करना था, जिससे वे एक आधुनिक राष्ट्र के जिम्मेदार और उत्पादक नागरिक बन सकें। उन्होंने ने कहा कि वर्तमान का सोच रखकर युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़कर सकारात्मक कार्य कर सकते हैं।

ज्ञान प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी मुजफ्फरपुर ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं के कंधे पर ही सबसे ज्यादा जिम्मेदारी रहती है, और वो विभिन्न जागरूकता अभियान के माध्यम से समाज में परिवर्तन का कार्य कर सकते है। डॉ अजय कुमार अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन मुजफ्फरपुर ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं की समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है एवं विभिन्न स्तरों पर स्वयंसेवा के भाव से कार्य करते हुए युवा पीढ़ी बदलाव में अपनी योगदान दे सकती है।

कार्यक्रम में अक्टूबर माह में चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत प्रतिभाग करने वाले विभिन्न प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इन प्रतिभागियों में युवा मंडल के सदस्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, एनसीसी 32 बिहार बटालियन के कैडेट्स, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन राहुल कुमार , राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक,ने.यु.के मुजफ्फरपुर द्वारा किया गया।