मुजफ्फरपुर : होली मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे ने शुरू किया जांच अभियान

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर / बिफोरप्रिंट : खुफिया रिपोर्ट और होली में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जांच अभियान शुरू कर दिया है। डॉग स्क्वायड की टीम स्टेशन परिसर ,प्लेटफॉर्न ,सर्कुलेटिंग एरिया के साथ ट्रेनों के अंदर भी चौकसी बरत रही है।

मुजफ्फरपुर में रेलवे ने खुफिया रिपोर्ट और होली को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच गति बढ़ा दी है । दरअसल भागलपुर विस्फोट मामले के बाद खुफिया विभाग ने एक पत्र जारी कर टिफिन बम के रूप में विस्फोटक होने की आशंका पूरे बिहार में जारी की थी ।
साथ ही होली के अवसर पर अन्य राज्यों से भारी संख्या में यात्री बिहार पहुंचते हैं ।

बिहार में शराबबंदी कानून भी लागू है। मुजफ्फरपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि होली के मद्देनजर हम लोग ट्रेन के अंदर बाहर और स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्वान दास्तां लेकर जांच अभियान का मुहिम चला रखे हैं ।साथ ही साथ होली के समय शराब को लेकर आने -जाने की भी आशंका है । यह अभियान होली तक लगातार जारी रहेगा ।