मुजफ्फरपुर / बिफोरप्रिंट/ब्रह्मानन्द ठाकुर : बोचहा विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे भाजपा, राजद और वीआइपी के उम्मीदवार करोड़पति हैं। इन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल करते समय दिए अपने हलफनामे मे इसकी जानकारी दी है।
भाजपा की बेबी कुमारी ने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 2 कारें हैं जिसमे एक की कीमत 16 लाख और दूसरे की 14 लाख है। बेबी कुमारी के हाथ मे नगद 51 हजार तो उनके पति के हाथ मे नगद 21 हजार रुपये हैं।
बेबी के पति के पास एक पिस्टल भी है। बचत ,बीमा और गहने आदि के रूप में बेबी कुमारी के नाम पर 22 लाख 27 हजार 840 और उनके पति के नाम पर 15 लाख 23 हजार 492 रुपये की सम्पत्ति हे।बेबी कुमारी के पति के नाम पर 1 करोड 60 लाख की जमीन और मकान है। जबकि बेबी कुमारी पर 10 लाख 90 हजार 178 एवं उनके पति के नाम पर 83 लाख 45 हजार 621 रुपये का कर्ज भी है।
राष्ट्रीय जनतादल प्रत्याशी अमर कुमार पासवान ने अपने हलफनामे मे कहा है कि उनके पास 28 लाख नगद एवं बैंक खाते में 2 करोड 63 लाख रुपये जमा है। इसके अलावे उनके पास करीब 10 करोड से अधिक की सम्पत्ति है।
भीआइपी प्रत्याशी डाक्टर गीता कुमारी के पास नगद करिब 20 हजार , बैंक मे जमा पौने दो लाख रुपये, ,करीब 16 लाख के आभूषण है।उन्होने अपनी कुल सम्पत्ति 5.5 करोड बताई है।