Muzaffarpur : सकरा में समर्पण हाट का हुआ शुभारम्भ

मुजफ्फरपुर

जीविका से जुड़ी किसान दीदियों को होगा लाभ

Muzaffarpur/Beforeprint : जीविका द्वारा संपोषित समर्पण जीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी के अंर्तगत सकरा प्रखंड के मझोलिया पंचायत में कृषि संबंधित सामग्री बीज, खाद इत्यादि का वितरण केंद्र समर्पण हाट का शुभारंभ अनिशा गांगुली, डीपीएम जीविका के कर कमलों द्वारा किया गया।समर्पण के सीईओ राज कुमार ने बताया की इस सामुदायिक वितरण केंद्र से जीविका किसान दीदियों को कृषि संबंधित बीज, खाद, कृषि उपकरण इत्यादि उचित मूल्य पर प्रदान किया जाएगा।

एवं उनके उत्पादों को मार्किट लिंकेज के लिए संग्रहित भी किया जाएगा। समर्पण के इस कदम से यहां के किसान दीदियों में अपार हर्ष है। इस कार्यक्रम में समपर्ण की अध्यक्ष चंदा देवी, सखरा के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मोहम्मद कैफ, संचार प्रबंधक राजीव रंजन के साथ ही दर्जनों जीविका दीदियाँ उपस्थित थी ।