Muzaffarpur/Beforeprint : जिले के बोचहा प्रखंड क्षेत्र के करणपुर उत्तरी पंचायत के चौपार भरत गांव में चेचक रोग ने धीरे धीरे अपना पांव फैलाना शुरू कर दिया है। एक ही परिवार के तीन सदस्य इस रोग की चपेट में आ गए हैं। वहीं दो दर्जन लोग ग्रसित है। सोमवार को आशा कार्यकर्ता किरण कुमारी व एएनएम सोनी कुमारी ने इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी तो जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य कर्मी की टीम ने आधा दर्जन लोगों का ब्लड सैंपल लिया। टीम में आरबीएस चिकित्सक डॉ विनोद कुमार, डब्ल्यूएचओ के अनिल कुमार, आशुतोष कुमार एवं लैब टेक्नीशियन दीपचंद्र शामिल थे।
टीम ने पंचायत के वार्ड संख्या 1 से लेकर 6 तक फैली चेचक रोग से पीड़ितो की जांच की। साथ ही बीमारी से बचाव के उपाय बताए। डा विनोद कुमार ने बताया कि चेचक की बीमारी एक संक्रामक रोग है जो साफ-सफाई की कमी की वजह से फैलता है।इसमें पूरे शरीर पर चकते और लाल दाने उभर आते हैं। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि 15 दिन पहले गांव के एक व्यक्ति को चेचक हुआ, इसके पश्चात धीरे-धीरे गांव में फैलता गया।
इस रोग से उत्कर्ष राज 6वर्ष, सोनु कुमार 18 वर्ष, चुलाई शाह 50 वर्ष, सिद्धार्थ कुमार 4 वर्ष व अभिराज कुमार 3 वर्ष, तनु प्रिया 17 वर्ष, स्वेता प्रिया 15 वर्ष, अनु प्रिया, विनय पंडित 30 वर्ष, मुकेश पंडित 35 वर्ष, राकेश कुमार 33 वर्ष, हर्ष राज 10 वर्ष, सोनी देवी 32 वर्ष, रिचा देवी 30 वर्ष, आदित्य कुमार 10 वर्ष, रितिक 3 वर्ष, अभिषेक 10 वर्ष, हिमांशु 11 वर्ष, अरविंद 7 वर्ष, निशा 9 वर्ष, अभिनंदन 2 वर्ष, विनोद कुमार सहित 25 लोग ग्रसित है।