मुजफ्फरपुर : गर्मी  चढी परवान, पारा पहुंचा 40 डिग्री लू की आशंका से घरों मे दुबक रहे लोग

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर । अभी वैसाख शुरू भी नहीं हुआ कि गर्मी परवान चढ गई। पछिया हव और तीखी धूप से बचने के लिए लोग 10 बजे से ही घरो मे दुबकने लगे हैंः यह समय गेहूं की कटनी का है।भीषण गर्मी से गेहूं किटने वाले खेत मजदूर परेशान हैं। 

मौसम का यह तेवर तीन दिनो से बरकरार हैः बीते गुरुवार को खेत मे गेहूं की कटनी कर रही बोचहा प्रखंड के आदिगोपालपुर पंचायत अन्तर्गत रघुनाथपुर गांव के दुखा साह की पत्नी लुखिया देवी अचानक लू के चपेट मे आकर बेहोश हो गई, उसे बेहोशी की हालत मे आनन फानन मे निकट के अस्पताल मे ले जाया गया जहां इलाज के बाद उसकी जान बच सकी।

डाक्टर ने परिजनो को बताया कि उसे लू लग गई  थी। आज इन पंक्तियों के लिखने वक्त ( 9 बजे ) ही धूप का तीखापन सीमा पार कर चुका है। बीते 48 घंटे से गरमी लोगों को तडपा रही हैःकिसान खेतो मे जाने से बच रहे हैं। कल भी दोपहर मे तेजी से पारा चढने और पछिया हवा के कारण आम लोग दिनभर हकलान रहे। कल का तापमान 39.6  डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था जो सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक  था।  रात मे भी तापमान अधिक रहा जिससे लोग बेचैनी महसूस करने लगे।

बडे बुजुर्गों का कहना है कि चैत महीने के आखिरी दिनो मे ऐसी गरमी पहले कभी नहीं महसूस किया था। मौसम वर्तमान भ ग ने भी अगले 24 घंटे तक तीखी धूप और गर्मी बरकरार रहने की बात कही है। दिन मे लू चलने की भी सम्भावना व्यक्त की गई  है। कल अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा था। न्यूनतम तापमान भी 22.3 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक था।