-भाकपा माले सेंट्रल कमेटी सदस्य मीना तिवारी व विधायक सुदामा प्रसाद ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान
Muzaffarpur/Befoteprint : कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के पक्ष में भाकपा-माले सेंट्रल कमिटी सदस्य सह ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी और भोजपुर तरारी विधानसभा क्षेत्र से भाकपा-माले के विधायक सह बिहार विधानसभा कृषि उद्योग समिति के सभा पति सुदामा प्रसाद ने मंगलवार को कुढ़नी भाकपा-माले के प्रभारी होरील राय के नेतृत्व में माधोपुर, बलिया,फतेहपुर, कमतौल,थरमा, और सोनबरसा में जनसंपर्क अभियान चलाया कई जगहों पर चुनावी सभाएं की।
मीना तिवारी ने महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि देश में चरम बेरोजगारी है, व्यापार, व्यवसाय सब ठप है। केंद्र में बैठी मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों की मार पूरा देश झेल रहा है। किसानों और खेती की तबाही के कानून,किसानों के प्रचंड विरोध के बावजूद पास कर दिए गए हैं। मजदूरों द्वारा दशकों के संघर्षों से हासिल श्रम कानूनों को खत्म किया जा रहा है।
इस चौतरफा तबाही के राज के वाहक भाजपा की अगुवाई वाली एन.डी.ए. को शिकस्त देना वक्त की फौरी जरूरत है। विधायक सुदामा प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह का फासिस्ट राज चल रहा है, उसके खिलाफ तमाम लोकतांत्रिक, प्रगतिशील,वामपंथी ताकतों की व्यापक एकता की जरूरत हैै। साझा संघर्षों के जरिये ही साम्प्रदायिक और विभाजनकारी शक्तियों को पटखनी दी जा सकती है। उन्होने महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी को जिताने की अपील की इस मौके पर होरील राय, नागेंद्र राय,और मुन्ना क़ुरैशी आदि मौजूद थे।