निर्मला साहु चुनी गई मुजफ्फरपुर की मेयर, डाक्टर मोनालिसा बनी उप मेयर

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Beforeprint: निगम चुनाव का परिणाम आज घोषित हो गया। यहां कुल 49वार्ड पार्षदों के अलावा मेयर और उप मेयर का चुनाव कराए गए। जनता द्वारा पहली बार सीधे मेयर और उप मेयर को चुना गया।निर्मला साहु मेयर और मोनालिसा उप मेयर के लिए चुनी गई। दोनों पदों पर इस बार पहली दफा महिला का कब्जा हुआ है। आज सुबह से ही मतगणना को लेकर काफी गहमागहमी देखी गई वही मतगणना कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में धीरे-धीरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने लगा जिसके बाद पहली बार सीधे तौर पर मतदाताओं के द्वारा चुने गए मेयर और उप मेयर का फैसला आया। बता दें कि मुजफ्फरपुर में मेयर और उप मेयर के पद पर पहली बार महिला ने जीत दर्ज की है

वही मुजफ्फरपुर के मतदाताओं ने पहली बार सीधे तौर पर मेयर और उप मेयर के पद पर महिलाओं पर भरोसा करते हुए मुजफ्फरपुर की बागडोर महिला मेयर प्रत्याशी निर्मला साहू और उप मेयर डॉक्टर मोनालिसा के हाथ में सौंप दिया है

वही मेयर प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज करते हुए निर्मला साहू ने कहा कि यह हमारी नहीं यह मुजफ्फरपुर की जनता की जीत है और आगे भी वह मुजफ्फरपुर के जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे

वहीं उप मेयर के पद पर जीत दर्ज करते हुए डॉक्टर मोनालिसा ने कहा कि जनता ने जो हमें मौका दिया है उनको हमसे किसी तरह की कोई शिकवा शिकायत नहीं होगी और उनके विश्वासों को हम साकार करने की हर संभव कोशिश करेंगे