5 वर्षों से ड्युटी से गायब है नर्स, परिजनों ने स्नेहा भी दर्ज कराई, नहीं मिला अबतक सुराग

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Beforeprint: जिले के बोचहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित नर्स एक 5 बर्षों से बिना किसी सूचना के गायब हैं। एएनएम कुसुम कुमारी अहियापुर स्थित प्रगति नगर में परिवार के साथ किराए के मकान में रहती थी। वह लालगंज थाना के एतवारपुर गांव की मूल निवासी है। अपने किराए के आवास से ही कुसुम कुमारी बोचहां पीएससी में कार्य करने आया-जाया करती थी। जानकारी के मुताबिक आज से कुछ वर्षों पहले सोमवार के दिन 19 जून 2017 को हर रोज की तरह उस दिन भी एएनएम ड्यूटी करने के लिए आवास से निकली मगर ड्युटी पर नहीं पहुंची।

एएनएम की काफी खोजबीन की गई, मगर उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका। एएनएम के पुत्र विवेक कुमार द्वारा अहियापुर थाना में सनहा दर्ज कराया गया वहां से भी प्रशासन द्वारा मोबाइल स्विच ऑफ होने की बात कही गई और जांच चल रही है, यह कहते हुए मामले को टालमटोल किया जाता रहा। इसीतरह 5 वर्ष बीत गए मगर आज तक कुसुम का कहीं कुछ पता नहीं चला। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश कुमार ने भी अपने स्तर से खोज बीन की पर उन्हें भी निरसा हाथ लगी।

काफी दिन बीत गए। ड्यूटी पर नहीं आ रही एएनएम का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा वेतन बंद कर दिया गया। इस बीच पीएससी अपग्रेड होकर सीएचसी में तब्दील हो गया। तबसे लेकर आज तक वहां पदस्थापित एनएम नहीं पहुंची और न ही वहां दूसरे किसी एनएम को पदस्थापित किया गया। इतने वर्षों बाद भी आज तक वह सीट खाली है।