स्मार्ट सिटी की खुली पोल, वर्षा से डूबे गली – मुहल्ले, सड़कों पर भी जलजमाव

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर /बिफोरप्रिंट। मंगलवार की देर रात मूसलाधार बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल दी। परेशानी का सामना करना पड़ा। बर्षा से बेला इंडस्ट्रियल एरिया , माड़ीपुर रेलवे कालोनी दीवान रोड, बसंती गली, पाण्डेय गली, पंखाटोली, वीसी लेन, मदनानी लेन, मिस्काट समेत कई मोहल्ले जलमग्न हो गए। इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होने लगी।

मंगलवार रात 8 बजे से मूसलधार बारिश का जो दौर शुरू हुआ वह बुधवार को भी जारी रहा। बारिश के कारण मोतीझील, धर्मशाला चौक, स्टेशन रोड, जवाहर लाल रोड, सदर अस्पताल रोड आममगोला रोड, नीम चौक, पड़ाव पोखर, केदारनाथ रोड, रघुवंश रोड, बैरिया, लक्ष्मी चौक रोड में सड़कों से लेकर गलियों तक भयंकर जलजमाव हो गया।

इससे आने जाने वाले लोगों एवं वाहन चालकों को परेशानी हुई। कई मोहल्लों में बारिश के कारण विद्युत की आपूर्ति बंद कर दी गई। इससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।

शहर के कई इलाकों में स्मार्ट सिटी के चल रहे निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गढ्ढे में बारिश का पानी भर गया । इससे राहगीरों में भय का माहौल है। पता नहीं कब किस गढ्ढे में गिर कर चोटिल हो जाएं। कई जगहों पर नाला निर्माण के लिए लोहे का सरिया डालकर छोड़ा गया है जो काफी खतरनाक है।