Muzaffarpur/Befoteprint: बोचहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहा के सभागार में ग्रामीण स्वास्थ्य चिकित्सक का 1 महीने तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एवं शुभारंभ किया गया। ग्रामीण चिकित्सक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर प्रशिक्षक डॉ संयोग कुमार फार्मासिस्ट देवेंद्र यादव मौजूद थे। प्रशिक्षण शिविर समारोह का उद्घाटन करते हुए रमेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे ग्रामीण चिकित्सक गरीबों की सेवा कर स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इन्हें सरकार द्वारा प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
हालांकि बिहार सरकार द्वारा उनकी उपयोगिता को समझते हुए पूरे बिहार में इस तरह के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। सरकार का यह कदम सार्थक और सराहनीय है। प्रशिक्षक डॉ संजोग ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम कोरोना के चलते बाधित हो गया था लेकिन अब पुनः शुरू कर प्रशिक्षण कार्य में तेजी लाई जाएगी। वहीं फार्मासिस्ट देवेंद्र यादव ने कहा सरकार की यह नीति बहु उपयोगी साबित हो सकती है जब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे ग्रामीण चिकित्सक को स्किल्ड कर दिया जाएगा।
इससे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा और सुदृढ़ होगा और गरीब मरीजों को कम खर्च में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो पाएगा। प्रशिक्षण शिविर उदघाटन समारोह के अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास प्रखंड संघ अध्यक्ष रविंद्र कुमार झा शंभू झा गणेश कुमार पवन कुमार और दशरथ सहनी समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण चिकित्सक मौजूद रहे।