Muzaffarpur/Befoteprint. जिले के मड़वन प्रखंड के सभागार में पीआरआई-सीबीओ अभिसरण परियोजना अंतर्गत 10 पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जीविका एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पंचायत के विकास की रुपरेखा तैयार करना एवं उसे धरातल स्तर पर पूर्ण करना है । जिससे पंचायत का सामाजिक एवं आर्थिक रुप से संपूर्ण विकास हो सके।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख रीना देवी एवं जीविका के परियोजना प्रबंधक- संस्थागत निर्माण रितेश कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया । कार्यक्रम में एनआरओ कुदुम्बश्री से साथी मजूमदार एवं प्रखर ने पीआरआई-सीबीओ अभिसरण के बारे में विस्तार से बताया । इसके अलावा पंचायती राज विभाग के प्रशिक्षिक पुनम कुमारी एवं निशांत कुमार ने भी पंचायत स्तर पर हो रहे कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की दीदियों की भूमिका के बारे में बताया ।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने महिलाओं द्वारा तैयार ग्राम ग़रीबी निवारण योजना को ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने में सहायक माना और उसे विकास योजना में शामिल करने की बात कही।
प्रतिनिधियों के साथ अपेक्षाओं को साझा करते हुए उनसे पंचायत स्तर की विकास योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और ग्राम सभा जैसे मंचों को और अधिक जीवंत बनाने की बात कही गई।
इस कार्यशाला में मड़वन प्रखंड के दस पंचायत शुभंकरपुर, रुपवाड़ा, मोहम्मदपुर सुबे, मखदुमपुर कोदरिया, पकड़ी पकोही, रक्सा, जीयन खुर्द, बड़कागांव उत्तरी, बड़कागांव दक्षिणी एवं झखड़ा शेख के मुखिया, सरपंच एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे। मंच सचालन प्रखंड परियोजना प्रबंधक सराफत अली के द्वारा किया गया ।