भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ब्रह्मपुरा शाखा सम्मेलन में शहर की नारकीय स्थिति एवं बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी पर आक्रोश

मुजफ्फरपुर

सर्वसम्मति से शाखा के प्रतिनिधियों का हुआ चुनाव

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मुजफ्फरपुर नगर निगम के ब्रह्मपुरा शाखा सम्मेलन पारस नाथ साह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।शाखा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के नगर सचिव रंजन महतो ने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में गरीबों, कमजोर तबकों की हकमारी हो रहा है। स्मार्ट सिटी में चयन के बाद भी मुजफ्फरपुर नगर निगम में नारकीय स्थिति बनी हुई है।

शहर की सड़कें चलने लायक नहीं है। जलजमाव से आम लोगों का जीना दुभर हो गया है। इन्होंने शहर की नारकीय स्थिति के खिलाफ जुझारू आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया। शाखा सम्मेलन में संजय शर्मा को सर्वसम्मति से शाखा सचिव तथा कमल देव ठाकुर को सहायक शाखा सचिव निर्वाचित किए गए। नगर सम्मेलन के लिए त्रिभुवन ठाकुर,रवि कुमार, हरिनंदन महतो,कमल देव ठाकुर प्रतिनिधि चूने गये। शाखा सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी नेता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि केन्द्र और राज्य में सत्तारूढ़ राजग सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। महंगाई बेशुमार बढ़ी है।

सेना में चार वर्षों के लिए संविदा पर बहाली का निर्णय लेकर नौजवानों के साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है। गरीबों के घर तथा दुकानों पर बुलडोजर चलवाकर सरकार गरीबों के मुंह के निवाले छीन रही है। इन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी को सशक्त कर जनांदोलन तेज करने का अपील किया। शाखा सम्मेलन का शुभारंभ झंडोत्तोलन तथा शहीद वेदी पर माल्यार्पण से किया गया और समापण अन्तर्राष्ट्रीय गान से किया गया।

यह भी पढ़े..