चाचा-भतीजी के पाक रिश्ते हुए शर्मसार

मुजफ्फरपुर

चाचा ने अपनी 10साल की भतीजी को रेडलाईट एरिया में 50 हजार में बेचा, लड़की हुई बरामद ,चाचा गिरफ्तार

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। चाचा भतीजी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक कलयुगी चाचा ने 10साल की अपनी सगी भतीजी को मुजफ्फरपुर के रेडलाईट एरिया में 50 हजार रुपये में बेंच दिया। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है एवं कलयुगी चाचा को महिला खरीददार समेत गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बेगुसराय जिले का है।

जिले के तैयार ओपी अंतर्गत एक टोला से बच्ची के चाचा ने अपनी भतीजी को कुंवारी कन्या भोज खिलाने ले गया था जहां से वह अपने घर नहीं लौटी।बच्ची जब देर रात तक घर वापस नहीं आई तो उसके पिता ने प्रियांशु से इस बाबत पूछताछ की।प्रियांशु ने उन्हें बताया कि रास्ते में स्कूटर पंचर हो जाने के कारण उसने बच्ची को आटो से घर भेज दिया। प्रियांशु का चरित्र पहले से ही संदेहास्पद रहा है। लिहाजा बच्ची के पिता ने तेयार ओपी प्रभारी को आवेदन देकर अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई।

पुलिस इसके बाद हरकत में आई और प्रियांशु से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी।प्रियांशु ने सारा राज उगलते हुए बच्ची को मुजफ्फरपुर रेडलाईट एरिया में बेंचे जाने की बात स्वीकार कर लिया। तेयाय पुलिस प्रियांशु को साथ लेकर मुजफ्फरपुर पहुंची और नगर थाने की पुलिस के सहयोग से प्रियांशु की निशानदेही पर रेडलाईट एरिया के उस घर में जहां उस बच्ची को बेचा गया था ,छापेमारी कर बच्ची को बरामद कर लिया।इस मामले मे पुलिस बच्ची को खरीदने वाली महिला यास्मीन वह प्रियांशु को गिरफ्तार कर बेगुसराय ले गई है।

यह भी पढ़े…