ताजिया जुलुस मे डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध ,नहीं चला सकते बगैर साइलेंसर के बाइक
मुजफ्फरपुर /बीपी प्रतिनिधि। जिले के बोचहा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्य गांव में मुहरर्म पर निकलने वाली जुलूस को लेकर बोचहाँ थाना परिसर मे आज शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। थाना क्षेत्र के सभी तजियादारों को निर्देशित किया गया कि दो दिनों के अंदर लाइसेंस के लिए आवेदन दे।
थाना अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि कमिटी के सभी सदस्यों का आधार कार्ड और जिसके नाम से लाइसेंस होगा वे अपना एक पासपोट साइज फोटो भी आवेदन के साथ सौलग्न करेंगे। ताजिया जुलुस के साथ किसी भी क़ीमत पर डीजे नहीँ बजाना हैं। साथ ही निर्धारित रूट से ही ताजिया जुलुस को ले जाना हैं। लाइसेंस मे दिए गये निर्देश को हर हाल मे पालन करना होगा। मोटर वाहन का साइलेंसर खोल कर चलाने वाले चालकों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
सरफुद्दीनपुर फ्लाईओवर से काशीरामपुर चौक तक हाईवे कि उत्तरी छोर को वन वे किया जाएगा। हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती, रहेगी एतवारपुर चौक फ्लाईओवर पर आम जनों को आने-जाने पर रोक रहेगी । बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर पटेल, सरपंच अब्दुल कादिर , जीतन राय, जिला पार्षद असलम अंसारी, राजीव कुमार, मोहम्मद जसीम, मोहम्मद शमशाद, जदयू नेता उपेंद्र ठाकुर, असलम डीलर, रंजीत राय सहित दर्जनों बैठक मे शामिल थे।
यह भी पढ़े..