हाफ मैराथन दौड़ मे एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
Muzaffarpur/Brahmanand Thakur : नशा मुक्त बिहार बनाने की मुहिम में आज जिले ने हाफ मैराथन दौड़ में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर इस कार्यकम की शुरुआत की। नशा मुक्त बिहार, स्वस्थ बिहार बनाना है, नारों से शहर की सड़के गुंजायमान हो उठी। नेहरू स्टेडियम से दोनो वर्ग में बालक/पुरुष, बालिकाओं/महिलाओं ने अलग अलग समय पर निकल कर 10किमी और 05 किमी की निर्धारित दूरी तय की। इस नशा मुक्त अभियान हाफ मैराथन में लगभग एक हजार से अधिक अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।टॉप 10 प्रतिभागियों को दोनो वर्ग के पुरुष महिलाओं को पुरस्कार दिया गया। प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश 5,3और2 हजार की राशि तथा शेष 7 को 1_1 हजार की राशि मिली। सभी प्रतिभागियों में काफी उत्साह दिखने को मिली।
अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने 01घंटा 05 मिनट में निर्धारित 10 km की दौड़ पूरी कर लोगों में उत्साह और चेतना का संचार किया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रकाश, उत्पाद अधीक्षक नेहरू जिला युवा अधिकारी सुश्री रश्मि आदि उपस्थित थे। इस दौड़ का परिणाम निम्नवत रहा। 10किमी वर्ग, पुरुष….. प्रथम बैच न50 निखिलकुमार, द्वितीय बैचन. 108अमन राज, तृतीय बैच न.368 अमन राज। महिला…..
प्रथम बैच नंबर 38सीमा कुमारी, द्वितीय बैच नंबर355अंजली कुमारी, तृतीय बैच न.43अमृता कुमारी। 05किमी बालक… प्रथम बैच न.758आकाश यादव, द्वितीय बैच न.1028 अभिरंजन कुमार, तृतीय बैच न.908 विमल बर्जा, बालिका .. प्रथम बैच न 514 रेखा कुमारी, द्वितीय बैच न 517 नीलम कुमारी, तृतीय बैच न 847 माधुरी कुमारी। जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप में असीम संभावनाएं है। आपने न सिर्फ शुरू किया बल्कि इसे पूरा भी किया। उप विकास आयुक्त ने भी बच्चों, बच्चियों को बधाई और शुभकामनाएं दी