Muzaffarpur/Befoteprint. जिले के बोचहा थाना अंतर्गत बुद्धनगरा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को वक्त और हालात ने ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया जहां उस व्यक्ति ने मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया और शुक्रवार की अहले सुबह पेड़ से लटक कर अपनी जान गंवा दी। मृतक सोतन कुमार मालवाहक टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने के अलावा लकवा से ग्रसित बूढ़ी मां की भी सेवा कर रहा था। दो वर्ष पूर्व एक रोड एक्सीडेंट में मृतक गंभीर रूप से जख्मी हो गया,

जिसका इलाज कराने के लिए लाखों रुपए का कर्ज लिया गया था। कर्ज सधा भी नहीं था कि मृतक कि मां सरस्वती देवी को लकवा मार गया। उसे दो बेटियों की शादी की चिंता थी। यह बातें कहते हुए मृतक के पत्नी मीरा देवी फफक फफक कर रो पड़ी। पड़ोसी की माने तो मृतक के आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी।
कई महीनों से गाड़ी का भाड़ा नहीं मिल रहा था इस वजह से घर में फाका कसी होने लगी थी लकवा से ग्रसित मां का इलाज कराने में पैसे खर्च हो रहे थे। इतनी सारे परेशानियों से तंग आकर उक्त व्यक्ति ने आज सुबह घर के पीछे सुनसान जगह पर खुदकुशी कर लिया।