मुजफ्फरपुर /ब्रह्मानन्द ठाकुर : मुजफ्फरपुर के जनौषधि केंद्र संचालक पंकज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च को सम्मानित करेंगे । दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में भारत के कुल 25 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने जनौषधी केंद्र के माध्यम से समाज में एक संदेश देने का काम किया है । मुजफ्फरपुर के कन्हौली निवासी पंकज का नाम भी इस सूची में शामिल है।
मुजफ्फरपुर के कन्हौली निवासी पंकज कुमार दिव्यांग है पर उन्होंने अपनी दिव्यांगता को अपने ऊपर कभी हावी नहीं होने दिया । अपनी कर्तव्यनिष्ठा से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला है । इनका जन औषधि केंद्र बिहार का चौथा एवम मुजफ्फरपुर का पहला जन औषधि केंद्र था और इसी दुकान की बदौलत पंकज अपने और अपने परिवार की जीविका चलाते हैं।
इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा पंकज को सम्मानित किया था और एक बार पुनः मुजफ्फरपुर की धरती पंकज के सम्मानित होने से अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है।
यह भी पढ़े..