Muzaffarpur/Befoteprint: जिले के मुसहरी प्रखंड के दिघरा गोपालपुर तरौडा, रघुनाथपुर और जलालपुर पोखर के समीप बर्षों से बसे भूमिहीनों को मकान हटाने की अंचलाधिकारी के नोटिस के विरोध में आज भाकपा माले ने डीएम कार्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम आयोजित किया। धरना के बाद अपर समाहर्ता को ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में कहा गया है कि एक तरफ राज्य सरकार सभी भूमिहीन एवं गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए 5 डिसमिल बासगीत की जमीन उपलब्ध कराने की बात करती है।
दूसरी ओर सरकारी गैर मजरूआ जमीन पर पांच से दस वर्षों से भी ज्यादा समय से बसे गांव के दबे-कुचले समुदाय से आने वाले गरीबों को उजाड़ने के लिए नोटिस जारी की जाती है। हमारा मानना है कि ‘जल जीवन हरियाली’ जैसी सरकारी योजना के नाम पर बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के राज्य के किसी निवासी का घर उजाड़ना एक अन्यायपूर्ण कार्रवाई है।
इससे सम्बंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया है जिसमें बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गैर मजरूआ जमीन पर बसे गरीबों को उजाड़ने की कार्रवाई बन्द करने, जमीन का पर्चा उपलब्ध कराने तथा सभी भूमिहीन-गरीबों को 5 डिसमिल बासगीत जमीन बन्दोबस्त किया जाने की मांग की गई है।