मंत्री इसराइल मंसूरी के निर्देशन में राहुल कि हुई हत्या : संजय जयसवाल (BJP प्रदेश अध्यक्ष)

मुजफ्फरपुर

Abhay : बीते दिनों ज़िले के कांटी थाना क्षेत्र में राहुल नामक युवक कि अपराधियों द्वारा गोली मार हत्या कर दी गई थी.जिसमे ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दो अपराधियो को गिरफ्तार किया था. उसके बाद मृतक के परिजन बिहार सरकार के मंत्री इजराइल मंसूरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने का आवेदन दिए.लेकिन पुलिस के द्वारा उस आवेदन को स्वीकार नही किया गया.इसके बदले सादा कागज पर हस्ताक्षर करवाया गया.वही अभी तक मृतक के परिजनों को FIR की नकल नही दी गई है.मामला तूल पकडमे के बाद आज BJP के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मृतक के परिजनों से मिलने पहुँचे. जिसके बाद मंत्री इसराइल मंसूरी और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

BJP के सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राजद के मंत्री द्वारा किया गया यह हत्या है. 3 तारीख को बोल दिया गया था कि इसराइल मंसूरी के लोगो हमलोग पर हिंसक वारदात कर सकते है. उसके बाद इस बच्चे का मर्डर हो जाता है.तो यह साफ है कि यह सबकुछ इसराइल मसूरी के निर्देशन में हुआ है. मृतक के पिता को FIR दे रहे है, उसको हटा कर सादा कागज पर दस्तखत किया जाता है.

जो FIR कर्ता है उसको भी अभी तक यह नही पता है कि क्या FIR हुआ है. यह बताता है कि यह हत्या पुलिस प्रशासन और इसराइल मंसूरी के मिली भगत से किया गया है.FIR कि नकल आज तक नही मिली है. आगे बताया कि बिहार के सारे मंत्री माफियागिरी कर रहे है.माननीय मुख्यमंत्री जी के देख रेख में यह सब हो रहा है.