मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। मानसून के सक्रिय होते ही बारिश की कहर लोगों पर आफ़त बनकर टूट पड़ी है।पिछले 24 घंटे की तेज बारिश होने और बज्रपात से जिले में अलग-अलग तीन लोगों की मौत हो गई है।एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं जिसका इलाज चल रहा है। कल दोपहर बाद से ही जिले में मसलाधार बारिश का दौर शुरू है।
बोचहा प्रखंड के सुरियाही गांव में कल ठनका गिरने से एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई । इस गांव का वसंत राय (55) भैंस चराने चौथ में गया हुआ था। इसी बीच गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गई।बारिश से बचने के लिए बसंत राय एक पेड़ के नीचे छुप गया। उसे क्या पता था कि पेंड के नीचे छुपना ही उसके लिए काल बन जाएगा। इसी बीच तेज आवाज के साथ बज्रपात हुआ और वसंत राय की मौके पर ही मौत हो गई । इस घटना के बाद उसके परिवार में चीख पुकार मच गई।
बज्रपात से आज सकरा एवं कांटी में भी दो लोगों की मौत हुई है और एक बुरी तरह घायल हैं। कांटी प्रखंड के विशुनदत्तपुर गांव के बोला साहब का पुत्र प्रदीप साह(30) आज अहले सुबह शौच के लिए घर से निकल कर संरेह की तरफ गया था।जहां ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई ।तीसरी घटना सकरा प्रखंड की है। यहां हसनपुर -बगाही मठ पर ठनका गिरने से राकेश कुमार एवं एक अन्य युवक घायल हो गया। दोनों को तत्काल इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां राकेश कुमार की मौत हो गई । दूसरे घायल को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े..