ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के सर्विस लेन पर सजी बालू-गिट्टी की दुकान, ऑटो रिक्शा का कब्जा बन रहा हादसे का कारण

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint.जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर अंतर्गत सरफुद्दीनपुर एवं एतवारपुर चौक पर बने फ्लाईओवर के एक किलोमीटर के दायरे पर भीड़भाड़ वाला इलाका है। इस कारण एतवारपुर व सरफुद्दीनपुर चौक पर ओभारब्रिज बनाया गया है, लेकिन एतवारपुर सर्विस रोड के दक्षिणी छोड़ पर बालू गिट्टी की दुकान सजी रहती है वही सरफुद्दीनपुर मे उत्तरी छोड़ पर ऑटो रिक्शा का कब्जा है। इस कारण सर्विस रोड से एनएच पर आने वाले वाहन विपरीत दिशा से आते जाते हैं, जो हादसे को निमंत्रण दे रहा है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसके लिए जिम्मेदारों को फ्रिक नहीं है। ओवर ब्रिज के समीप लगी पुलिस गश्ती वाहन के सामने ही विपरित दिशा से वाहन गुजरती रहती है, लेकिन पुलिस टोकती भी नहीं है। जानकारी के अनुसार भीड़ भाड़ व बाजार होने के कारण एनएचएआई इन दिनों जगहों पर ओवर ब्रिज बनाया, ताकि लोगों को हाइवे पार करके व वाहनों की आवाजाही संतुलित ढंग से हो। बालू गिट्टी की सजी दुकानें और ऑटो स्टैंड राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है।

विपरित दिशा से वाहनों के आने जाने से हादसे का डर है।इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाया जाएगा और विपरित दिशा से आने -जाने वाहनों पर रोक लगाई जाएगी। साथ ही बालू गिट्टी रखने वालों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। सिविल इंचार्ज, एनएचआई टॉल, मैठी के सिविल इंचार्ज मो.शमशाद ने बताया कि सम्बंधित थाने से शिकायत की जाती है लेकिन बाबजूद इसके वाहन चालक विपरीत दिशा से ही एन एच पर चढ़ते हैं।जबकि इन्हें हमेशा ट्रैफिक नियम का पालन करने के लिए अक्सर जागरुक किया जाता है।