सरपंच ने अधिकारियों पर फर्जी नाविकों के भुगतान का लगाया आरोप, डीएम से की जांच की मांग

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोर प्रिंट। मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड के बिशनपुर जगदीश पंचायत के अंतर्गत आथर गांव में पूर्व में आई बाढ़ के पानी में फंसे पंचायत वासियों को नाविकों की मदद कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था। सरकारी और प्राइवेट नाविकों की कड़ी मशक्कत का नतीजा है कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाने और ले जाने का सिलसिला चलता रहा। सालों से प्रखंड का चक्कर काट रहे नाविकों का भुगतान अब तक नहीं हो पाया।

जिस नाविकों का भुगतान हुआ है वह फर्जी है। न ही उसके पास नाव है और न ही वे नाव चलाना जानते हैं। फिर वह लोग कैसे बाढ़ प्रभावित लोगों को पानी से निकालने में मदद कर सकते हैं। इस मामले की शिकायत बिशनपुर जगदीश पंचायत के सरपंच धर्मेंद्र दास ने जिलाधिकारी से की है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड कार्यालय के संबंधित अधिकारियों द्वारा अनियमितता बरती जा रही है फर्जी नाविकों का भुगतान बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सरकारी पैसों का अधिकारी द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है । जिन नाविकों ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की है वह आज भी पैसों के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं ।