Muzaffarpur/Beforeprint : जिले के बोचहां प्रखंड क्षेत्र में आज भाकपा माले की मैदापुर, सरफुद्दीनपुर पंचायत कमेटी की बैठक में आगामी 15 फरवरी को माले की लोकतंत्र बचाओ ,देश बचाओ रैली की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रखंड सचिव रामबालक सहनी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता राम नंदन पासवान मौजूद थे। पार्टी के रहसी पंचायत के पूर्व शाखा सचिव शिवजी पासवान एवं कम्युनिस्ट नेता सत्यनारायण चौधरी के निधन पर शोक श्रद्धांजलि देते हुए बैठक की शुरुआत हुई।
बैठक में 15 फरवरी को पटना गांधी मैदान में होने वाले लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ विशाल रैली में बोचहां से हजारों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे। इसकी तैयारी के लिए योजना बनाई गई। ग्रामीणों के साथ की गई इस बैठक में प्रचार प्रसार के साथ पोस्टर बैनर गांव-गांव में लगाने को लेकर सहमति बनी।
बैठक को संबोधित करते हुए राम नंदन पासवान ने कहा कि मोदी सरकार जिस तरह से लोकतंत्र व संविधान को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है, इसे बचाना जरूरी है। इसलिए रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को चलने के लिए अपील किया जाए । बैठक में कांत किशोर राय , शत्रुघ्न सिंह, हरिहर सहनी ,मोहम्मद करीम ,जगदीश राय ,सुमित्रा देवी, फूलों देवी ,शीला देवी अन्य लोगों ने अपने अपने विचार रखें।