कब्रिस्तान में घोटाला, मिट्टी भराई के नाम पर लाखों डकार गए, मामला उजागर होने के बाद विभागीय पोर्टल से मास्टर रोल हटाया गया

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। जिले के बोचहा प्रखंड क्षेत्र के बलथी रसूलपुर पंचायत अंतर्गत एतवारपुर ताज स्थित कब्रिस्तान में मनरेगा द्वारा कब्रिस्तान में मिट्टी भराई में 3 लाख 90 हजार रुपए घोटाला किए जाने का मामला उजागर हुआ है , रोजगार गारंटी योजना के पोर्टल पर सभी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है, इसी कड़ी में मनरेगा ऑनलाइन पोर्टल देख ने पता चला कि 14 जुलाई को एतवरपुर ताज स्थित कब्रिस्तान में मनरेगा योजना से मिट्टी भराई कार्य में 77 मजदूर कार्य कर रहे हैं.

जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही कह रही है, ग्राम वासी से संपर्क किया तो पता चला कि कब्रिस्तान में मिट्टी भराई कार्य शुरू हुआ ही नहीं है, फिर कैसे ऑनलाइन पोर्टल पर मजदूर द्वारा कार्य संचालित किए जाने का डाटा एंट्री किया गया, इस से साफ पता चलता है कि संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि की मिली भगत है, इस योजना की राशि डकार ने में लगे अधिकारी व जनप्रतिनिधि से इस मामले में पूछा गया तो मानो जैसे उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई हो.

उन्हों ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया आनन-फानन में इस मामले को लेकर खानापूर्ति करने में लगे हैं, वहीं इस मामले में प्रोग्राम पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्री ने रोजगार सेवक व पीटीए को जमकर फटकार लगाई वही मास्टर रोल को विभागीय पोर्टल से हटाने का आदेश दिया मास्टर रोल द्वारा अंकित लेबर का अटेंडेंस को जीरो कर दिया गया है साथ ही जेई के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.