स्कूली बच्चों ने नाटक के माध्यम से समझाया शिक्षा का महत्व

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint: आज बुनियादी विद्यालय पीयर बंदरा के छात्र- छात्राओं द्वारा चहक नामक नुक्कड नाटक का मंचन विद्यालय परिसर में एव पीयर चौक पर किया गया! इस नाटक के निर्देशन शिक्षक चंदनकुमार ने किया! यह नाटक शिक्षा पर आधारित थी! नाटक के माध्यम से बताया गया कि मानव जीवन में शिक्षा का क्या महत्व है!

यह नाटकों मूल रूप से बुनियादी शिक्षा संख्या ज्ञान से अवगत कराने हेतु है! नाटक में चहक नामक पात्र उस विधा से अवगत कराती है! इस नाटक में निशा कुमारी. अभिनव आनंद, लक्ष्मी कुमारी, दिव्या कुमारी, नव्या कुमारी दीपक कुमार आयुष कुमार हिमांशु कुमार आदि छात्रों ने भाग लिया!इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे!