चंद्रशेखर आजाद के 93वीं शहादत दिवस पर विचारगोष्ठी का आयोजन

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint: आजादी आंदोलन के गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की 93 वीं शहादत दिवस पर छात्र संगठन एआईडीएसओ की ओर से एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद भारतीय आजादी आंदोलन में गैरसमझौता वादी धारा के प्रतिनिधि थे एवं शहीद- ए- आजम भगत सिंह सहित अन्य क्रान्तिकारियों के संगठन “हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन” के कमांडर- इन- चीफ थे।

उनका मकसद साम्राज्यवादी ब्रिटिश शासन की समाप्ति के बाद देश में हर तरह के शोषण से मुक्त सामाजवादी समाज व्यवस्था बनाना था। एआईडीएसओ के मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद बचपन से ही साहसी और किसी भी अन्याय का डटकर विरोध करने वाले व्यक्ति थे। वे धर्मनिरपेक्ष और वैज्ञानिक सोच में विश्वास रखते थे। उन्होंने उपस्थित छात्रों से चंद्रशेखर आजाद सरीखे क्रांतिकारियों एवं मनीषियों के जीवन संघर्ष से सीख लेने की अपील की।

विचार गोष्ठी का संचालन एआईडीएसओ के जिला कार्यालय सचिव रविरंजन कुमार ने किया। विचार गोष्ठी को बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, राजकिशोर, रवि गुप्ता, रमेश कुमार, विकास कुमार, शिवम कुमार एवं अभिषेक कुमार आदि ने संबोधित किया।