Muzaffarpur/Befoteprint : जिले में बड़े पैमाने पर थानेदारों एवं ओपी अध्कोयक्षों को बदला गया है। 24 घंटे के अंदर सभी पुलिसकर्मियों को उन्हें वर्तमान पदस्थापन वाले थाने और सर्किल में योगदान देने को कहा गया है। दो ओपी अध्यक्षों एवं 11 थानेदार बदल दिए गए हैं। साथ ही दो सर्किल इंस्पेक्टर को भी बदला गया है। वहीं चार थानेदारों पर कार्रवाई करते हुए लाइन क्लोज किया गया है। इसमें मनियारी थानेदार संतोष रजक, पारू थानेदार रामनाथ प्रसाद, कथैया थानेदार राजपत कुमार और पीयर थानेदार रवि गुप्ता शामिल हैं।
ब्रह्मपुरा थानेदार अनिल गुप्ता को पारू सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। वहीं, उनकी जगह कटरा के सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार को ब्रह्मपुरा की कमान सौंपी गई है। पारू सर्किल इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार सिंह को कटरा का अंचल निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा गायघाट थानेदार अजय पासवान को भी हटा दिया गया है। उनके स्थान पर गायघाट थाने में ही कार्यरत दारोगा मोनू कुमार थानाध्यक्ष बनाए गए हैं।
बताते चलें कि मनियारी और गायघाट थानेदार की तैनाती तत्कालीन एसएसपी जयंतकांत ने अपना तबादला होने से ठीक पहले किया था। उसे लेकर तिरहुत रेंज के आइजी पंकज कुमार सिन्हा ने स्पष्टीकरण भी मांगा था। एसएसपी ने बेहतर कार्य करने वाले तेज तर्रार दारोगा को थानाध्यक्ष बनाया है। इसमें काजीमोहम्मदपुर थाने में तैनात मनमोहन कुमार और सदर थाने में तैनात देवव्रत कुमार को क्रमश: सिवाईपट्टी और सिकंदरपुर ओपीध्यक्ष बनाया गया है।
इनके अलावा इंस्पेक्टर नवीन कुमार को ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष, नीरू कुमारी को बेला थानेदार, कुमार अभिषेक को कटरा थानेदार, राजु कुमार पाल को सकरा, रूपक कुमार को औराई, हेमंत कुमार को मनियारी, पुरुषोत्तम यादव को पारू थाना, रामनाथ प्रसाद को कथैया थाना, पंकज यादव को पीयर थाना और चांदनी कुमारी को ओपीध्यक्ष बरियारपुर की कमान मिली है।