मुजफ्फरपुर/बीपी टीम। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर क्षेत्र के राधा-कृष्ण मंदिरों से लेकर ठाकुरबाडिय़ों में उत्सव का माहौल है। श्रद्धालु व्रत रखे हुए हैं। आज मध्य रात्रि में भगवान का जन्म होगा। जय नंदलाला, जय गोपाला से श्रद्धालु झूम उठेंगे। मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों व लाइटों से सजाया जा रहा है। गायघाट के केवटसा, बरूआरी, शिवदाहा स्थित रामजानकी मंदिर परिसर को दो दिन पहले से ही बांस-बल्ले लगा दिए गए।
पंडाल बनाकर अत्याधुनिक लाईट से सजाया गया है। श्रद्धालुओं को बैठने के लिए पंडाल आदि की भी व्यवस्था की गई है। उक्त मंदिर के पुजारी सिंतु उपाध्याय ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं। शाम में भव्य शृंगार व दर्शन का आयोजन होगा। इसके बाद भजन कीर्तन के साथ कार्यक्रम होगा।
रात 12:05 बजे बालकृष्ण जन्म लेंगे और बाद में महाप्रसाद का वितरण होगा। श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने के लिए नरकट का झाड़ भगवान को अर्पित करते हैं। इस मंदिर में दर्शन व पूजन के लिए दूर-दराज से भी श्रद्धालु आते हैं। इधर, बरूआरी और केवटसा स्थित मंदिर में भी तैयारी चल रही है। दिन में उपवास रहेंगे और शाम में पूजा-अर्चना करने के बाद रात्रि में भगवान का जन्मोत्सव मनाएंगे। इसके बाद फलाहार करेंगे।
यह भी पढ़े..