एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, 8 थानाध्यक्ष लाईन हाजिर

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर /बिफोरप्रिंट। जिले में पिछले कई दिनों से आपराधिक घटनाओं में इजाफा के मद्देनजर एसएसपी राकेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने 8 थानाध्यक्षों समेत अनेक पुलिस कर्मियौं को लाईन हाजिर कर दिया है। यहां आए दिन अपराधी किसी न किसी तरह से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे।

इसको लेकर एडीजी रैंक के अधिकारी ने जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान एसएसपी ने बड़े स्तर पर पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, जिले के शहरी क्षेत्र में जिस तरह से अपराधिक घटनाएं आम हो गई थी उसको लेकर समीक्षा की गई।

समीक्षा के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार के द्वारा नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राम सिंह, सदर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अहियापुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार, बेला थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नीरू कुमारी,

ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार, मिठनपुरा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर श्रीकांत सिन्हा, काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दिगंबर कुमार,अपर थानाध्यक्ष साइबर थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार के साथ-साथ नगर थाना के सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र झा, प्रभारी एलटीएफ मुजफ्फरपुर सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार,

सदर थाना के सब इंस्पेक्टर अजय पासवान और सब इंस्पेक्टर नईम अंसारी तथा मीनापुर के सब इंस्पेक्टर सुनील पंडित ब्रह्मपुरा थाना के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के साथ-साथ अहियापुर थाना के एएसआई अर्जुन पाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।