पूर्व मंत्री ने कहा ऐतिहासिक होगा बोचहां का मेला लाखों की संख्या में पहुंचेंगे लोग
Muzaffarpur/Befoteprint जिले के बोचहा प्रखंड क्षेत्र के गरहां में अर्जुन बाबू पशु मेला व हाट बाजार के आयोजन के अवसर पर बुधवार को पूर्व मंत्री व औराई विधायक रामसूरत राय के अगुआई में गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चियां शामिल हुई। गरहां हथौड़ी मार्ग स्थित मेला स्थल से कलश लेकर निकली कन्याओं ने मुरादपुर, ककड़चक, सरवानीचक होते हुए बूढ़ी गंडक नदी पहुंची और वहां से जलबोझी कर जयकारों और मंगलगीतों के साथ मेला स्थल पर कलश स्थापित की। इसके बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
पूर्व मंत्री व औराई विधायक रामसूरत राय ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि 20 दिनों तक चलने वाली इस मेले का आयोजन चैत्र नवरात्र, चैती छठ, रामनवमी, मुस्लिम भाइयों के रमजान सहित कई पर्व त्योहार है। चैत्र नवरात्र को देखते हुए हिंदू रीति रिवाज से इस मेले का शुभारंभ विधिवत पूजा पाठ के द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मेले में हाथी, घोड़ा, गाय, भैंस, बकरी समेत हर प्रकार के पशुओं की खरीद बिक्री होगी।
राजस्थान, हरियाणा, रोहतक व दिल्ली की पुरुष व महिला पहलवानों के बीच मिट्टी कुश्ती प्रतियोगिता होगी। पशुओं के अलावे झूला, मौत कुंआ सहित लगभग सभी सामानों का दुकान सजेगी। वहीं मेला क्षेत्र में पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख साजन कुमार पासवान, पूर्व मुखिया भरत राय, रामबाबू राय, हंसलाल राय, सुभाष यादव, पूर्व प्रमुख सुभद्रा देवी, पूर्व उपप्रमुख केदार सहनी, एहसान अहमद, सकलदीप ठाकुर, मिथिलेश कुमार, सुजीत कुमार, तारकेश्वर यादव, आदि उपस्थित रहे