मुजफ्फरपुर में होती है अत्याधुनिक हथियारों की खरीद बिक्री, एस एस पी जयंतकांत ने की पुष्टि

मुजफ्फरपुर

अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल के साथ सोना कारोबारी गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस के हाथ लगी बडी कामयाबी ।

मुजफ्फरपुर/ ब्रह्मानन्द ठाकुर। जिले की पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब संदेह के आधार पर एक आभूषण कारोबारी के दुकान पर छापेमारी की गई । इस छापेमारी में पुलिस ने अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल , साढ़े तीन लाख रुपए नगद सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।

एस एस पी जयंत कांत ने बताया की मुजफ्फरपुर में लगातार अत्याधुनिक हथियारों के खरीद बिक्री किए जाने की जानकारी मिल रही थी । इस संदर्भ में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान को सूचना मिली की नगर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी एक आभूषण दुकान में हथियारों की डिलिंग करनेवाले हैं ।एक टीम बनाकर उस दुकान पर छापेमारी की गई जहां से एक ओरिजनल ग्लॉक पिस्टल ,साढ़े तीन लाख रुपए नगद ,33 कारतूस सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार अपराधियो में मंगलम उर्फ गोलू सकरा थाने के केशोपुर का निवासी है। यह समस्तीपुर जिले के बंगरा एवं वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र से लूट और चोरी के आरोप मे पहले भी जेल जा चुका है। दूसरा अपराधी नरेन्द्र कुमार उर्फ मनीष कुमार नगर थाने के नानकशरण गली ,छाताबाजार का निवासी बताया गया है। यह आर्म्स ऐक्ट मे जेल जा चुका है।जबकि तीसरा अपराधी कुंदन पियर थाना के सिमरा का निवासी है।यह भी गायघाट थाना से एक मामले मे गिरफ्तार होकर जेल जा चुका हे।छापेमारी का व तृत्व एसएसपी जयंतकांत स्वयं कर रहे थे।

यह भी पढ़े…