Muzaffarpur/Beforeprint: जातीय उन्माद फैलाकर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश को नाकाम करने, बढ़ते अपराध व गुंडागर्दी के खिलाफ आज कुढ़नी प्रखंड के सिलौत स्थित एस.यू.सी.आई. (सी) पार्टी कार्यालय के प्रांगण में प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि 17 जनवरी 2023 को माड़ीपुर में सूरज की मृत्यु के बाद षड्यंत्रकारी व समाज विरोधी ताकतों द्वारा अशोक झा के दरवाजे पर सूरज का शव रख कर लूटपाट-तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। षड्यंत्रकारी ताकतों का मन इतने से भी नहीं भड़ा तो समाज में अगरा- पिछड़ा का हवा देकर समाज के कमजोर तबकों पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में 27 जनवरी 2023 को एस यू सी आई (सी) के राज्य कमिटी सदस्य लालबाबू महतो के दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज व गोली मार देने की बात एवं एस यू सी आई (सी) के नेता कालीकांत झा व शत्रुधन महतो झूठा मुकदमा का आवेदन दिलवाना शामिल है।
सभा को मुख्य वक्ता कॉमरेड अरुण कुमार सिंह बिहार राज्य सचिव व केंद्रीय कमेटी सदस्य एस.यू.सी.आई. (सी) ने अपने वक्तव्य में बताया कि समाज में बढ़ रहे अपराध, लंपट व गुंडागर्दी के बढ़ने का मुख्य कारण, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, मंदी है जो पूंजीवादी व्यवस्था की देन है। एक बेहतर समाज के लिए किसान-मजदूरों एवं न्याय पसंद लोगों को एकजुट होकर इस पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। तब ही समाज से अपराध, गुंडागर्दी, जातीय उन्माद फैलाने वालों से समाज को मुक्त कर सकते हैं। सभा की अध्यक्षता लालबाबू महतो ने किया। मौके पर सभा को एस.यू.सी.आई. (सी) जिला सचिव कॉमरेड अर्जुन कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि पूंजीवादी व्यवस्था की वजह से समाज में गुंडागर्दी,लंपट, अपराधी पैदा होता है।
किसान खेत मजदूर संगठन के नेता काशीनाथ सहनी, मड़वन प्रखंड के झखड़ा शेख पंचायत के पूर्व मुखिया तारकेश्वर गिरी, पानापुर हवेली पंचायत के पूर्व मुखिया विश्वनाथ गुप्ता, कांटी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेम कुमार राम, विद्याझाप पंचायत के पूर्व मुखिया देवेंद्र पासवान, हरिशंकर मनियारी पंचायत के मुखिया देवेंद्र माझी, रघुनाथपुर मधुबन पंचायत के मुखिया साधना झा, एस.यू.सी.आई. (सी) के राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड योगेंद्र राम, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन सेंटर के नेता कॉमरेड इदरीश मनियारी लोकल कमिटी के इंचार्ज संजीत माझी व कॉमरेड काली कांत झा संबोधित किया। अंत में सभा में के माध्यम से मांग किया गया कि पुलिस इस मामले की जांच कर षड्यंत्रकारी पर कार्रवाई करने व अशोक झा के हुए नुकसान का भरपाई व पुनर्वास की मांग की।